Homepage

Spread the love
भारतीय सेना के जवान  के सम्मान में हमने आपके इनकम टैक्स रिफंड करने के लिए 20% का डिस्काउंट ऑफर दिया है ,क्यूंकि GSK Solution  के संचालक महोदय खुद सेना से रिटायर्ड है इसलिए वो सेना के जवान होने के साथ साथ एक भारतीय नागरिक है और वो हमारे साहसी और बहादुर जवानो के लिए ये ऑफर लेकर आये है जिस से हमारे वो सैनिक जो बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है उनके लिए हमारा ये छोटा सा योगदान है आप इनकम टैक्स रिटर्न का आर्डर देते समय  कूपन कोड  “INDIANARMY ” का इस्तेमाल कीजिये और 20% का लाभ उठाओ 
भारतीय अर्द्ध  सैनिको बल के कर्मठ और बहादुर जवानो को हमारी  GSK Solutions  की टीम की ओर  से एक छोटा सा तोहफा जिस से हम हमारे सैनिको के प्रति सम्मान और सहायता व्यक्त कर सकें और उनकी सही से मदद कर सकें ,इसके लिए हमारी GSK Solutions आपको दे रही है income Tax  Return  filing  की सेवाओं पर 15% का FLAT  डिस्काउंट आप यदि हमारी सेवाएं लेते है तो आपको FLAT  15% का डिस्काउंट दिया जाता है कूपन कोड ‘PARAMIL’ का इस्तेमाल करके आप हमारी सेवाओं का लाभ ले सकते है।  

यदि आप सेना से रिटायर्ड है और आपने अभी तक अपना ECHS  कार्ड नहीं बनवाया है ,या आपका पुराना  32 KB का कार्ड है तो आपको परेशान होने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है ,हम आपका ECHS  कार्ड आपको घर बैठे बना के देंगे आप हमारी वेबसाइट पर ECHS कार्ड बनवाने के लिए आर्डर दे सकते है आपको जितने कार्ड बनवाने है उस हिसाब से आप अपने आर्डर देवें। और अपना ECHS कार्ड बनवाये और असुविधा से बचें। 

 

यदि आप सेना से रिटायर्ड है और किसी दूसरी सरकारी नौकरी नहीं कर रहे है तो आप अपने बच्चों की पढाई का अलाउंस (CEA ) क्लेम कर सकते है ,केंद्रीय सैनिक बोर्ड आपको एक बच्चे के लिए 1000 रूपये प्रति माह के हिसाब से CEA  का क्लेम देता है आप अधिकतम दो बच्चो के लिए क्लेम ले सकते है।  यानि की यदि आपके दो बच्चे है तो आप दो बच्चों के CEA  क्लेम 24000 रूपये के लिए अप्लाई कर सकते है ,इसके लिए आपको निम्न कागजातों की जरूरत होगी।

  1. अपनी डिस्चार्ज कॉपी के सभी पेजो की कॉपी
  2. आपकी PPO  की कॉपी
  3.  आपका आधार कार्ड की कॉपी
  4. आपके बैंक अकाउंट की पासबुक का पहले पेज की कॉपी / कैंसिल चेक की कॉपी
  5.  एक NOC  जिसमें मेंशन हो की आपने किसी दूसरी संस्था से CEA  क्लेम नहीं  किया है। 
  6. अपने बच्चों की मार्कशीट जिस क्लास से आपके बच्चे पास होकर आये है।
  7. आपके एक्ससर्विस मैन  आई कार्ड की कॉपी
  8. आपका मोबाइल नंबर और आपकी एक मेल आई डी

आपको ऊपर दिए गए कागजातों की जरूरत पड़ेगी ,यदि आपको ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है और पता नहीं है  तो आप हमसे संपर्क कीजिये हम आपसे 300 रूपये चार्ज करेंगे और आपकी एप्लीकेशन ऑनलाइन फाइल करेंगे।  और सभी तकनीकी सहायता भी करेंगे। 

 

Shopping Cart
Scroll to Top
%d bloggers like this: